नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार और देश भर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कुल 50,655 करोड़ रुपये की लागत वाली 936 किलोमीटर लंबाई की आठ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को दी.उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से 936 किलोमीटर लंबी 8 अहम राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इससे देश भर में लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार, भीड़भाड़ को कम करने और कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा सके.
इन परियोजनाओं को दी गई मंजूरी
6- लेन आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर
4- लेन खारापुर-मोरेग्राम नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर
6- लेन थराड-दिशा-मेहसाना-अहमदाबाद नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर
4- लेन अयोध्या रिंग रोड
4- लेन पत्थलगांव और गुमला रायपुर-रांची नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर
6- लेन कानपुर रिंग रोड
4- लेन उत्तर गुवाहाटी बाईपास और मौजूदा गुवाहाटी बाईपास का चौड़ीकरण
8- लेन पुणे के नजदीक एलिवेटेड नासिक फाटा-खेड कॉरिडोर