नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS मॉड्यूल के आतंकी रिजवान अली को गिरफ्तार किया गया है. एनआईए ने उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वह दरियागंज का रहने वाला है. कहा जा रहा है कि उसके पास से हथियार बरामद किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का सबसे कुख्यात आतंकी है. रिजवान से पहले पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को पुणे पुलिस और एनआईए गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन वह जांच एजेंसियों को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था. लेकिन अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रिजवान को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है
यह भी पता चला है कि पुणे मॉड्यूल के आतंकियों ने दिल्ली और मुंबई के कई वीवीआईपी इलाकों की रेकी भी की थी. रिजवान लगातार एनआईए के रडार पर बना हुआ था और काफी समय से उसकी तलाश की जा रही थी. बता दें कि 2 दिन पहले ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने अलग-अलग राज्यों के टॉप अफसर के साथ इंटरस्टेट को ऑर्डिनेशन मीटिंग की थी. इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों से आग्रह किया था कि वह तालमेल के साथ सभी सामाजिक तत्वों और आतंकी गतिविधियों को रोकने में पूरी तरीके से अलर्ट रहें. साथ ही सभी तरह की जानकारी को समय से देने को भी कहा था.