asd
25 C
Ahmedabad
Wednesday, December 11, 2024

Assam By Election: असम की दो राज्यसभा सीटों पर BJP ने दर्ज की निर्विरोध जीत, बिना चुनाव लड़े बने सांसद


नई दिल्ली। असम की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने राज्यसभा की दो सीटें अपने नाम कर ली। बिना चुनाव लड़े दो सीटें पार्टी की झोली में चली गई।सोमावार यानी आज नामांकन लेने की आखिरी तारीख थी, ऐसे में राज्य में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी से दो ही उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इसके मद्देनजर उन दोनों भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन हो गया।

Advertisement

भाजपा के दो उम्मीदवारों को सौंपे गए थे प्रमाण पत्र
बता दें कि पिछले सप्ताह नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा के दो उम्मीदवारों, रामेश्वर तेली और मिशन रंजन दास को गुवाहाटी में रिटर्निंग ऑफिसर राजीब भट्टाचार्य ने उनके प्रमाण पत्र सौंपे।भट्टाचार्य ने इस मामले में कहा, नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन वे केवल दो उम्मीदवार थे, तेली और दास दोनों को बिना किसी प्रतियोगिता के विजेता घोषित किया गया और उनके प्रमाण पत्र सौंपे गए।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री तेली ने दिया पार्टी को धन्यवाद 
पूर्व केंद्रीय मंत्री तेली और उत्तरी करीमगंज से चार बार विधायक रहे दास ने 21 अगस्त को नामांकन दाखिल किया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री तेली ने भी पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे संसद में रहने का अनुभव है और एक मंत्री के रूप में भी। दास विधानसभा में व्यापक अनुभव के साथ पार्टी के एक बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं। हमें विश्वास है कि हम राज्यसभा में प्रासंगिक मामलों को उठाने में सक्षम होंगे।’

Advertisement

बता दें कि लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के डिब्रूगढ़ सीट से और कामाख्या प्रसाद तासा के काजीरंगा सीट से जीतने के बाद भाजपा के कब्जे वाली दो राज्यसभा सीटें खाली हो गई थीं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!