पटना : राज्यसभा की दो सीटों के लिए बिहार में हुए चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. 21 अगस्त को दोनों ने एनडीए की तरफ से नामांकन किया था. 27 अगस्त यानी कि आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन था और आज दोनों को सर्टिफिकेट दे दिया गया है. राजद की मीसा भारती पाटलिपुत्र से सांसद बनी हैं तो उनका सीट खाली हुई थी. वहीं बीजेपी के विवेक ठाकुर नवादा से सांसद बने हैं तो उनकी भी राज्यसभा का सीट खाली हुई थी. दोनों सीटें एनडीए को मिली और राजद को एक सीट का नुकसान हुआ.
27 अगस्त नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि : राज्यसभा की दोनों सीट के लिएनामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त थी. उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा ने अंतिम तिथि को ही नामांकन किया था. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27 अगस्त चुनाव आयोग ने तय किया था. ऐसे में पूरे देश में 12 सीटों पर नामांकन वापसी की दो तिथि तय की गई है 26 और 27 अगस्त.
यहां राज्यसभा के लिए हुए चुनाव : असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त थी, जबकि बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा में नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है. राज्यसभा की कुल 12 रिक्त सीटों में से असम, बिहार और महाराष्ट्र से 2-2 सीटें हैं. हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा से 1-1 सीट है. बिहार में दो सीटों पर चुनाव 3 सितंबर को चुनाव आयोग ने तय किया था. लेकिन चुनाव की स्थिति नहीं आई और दोनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.
बिहार से अब राज्यसभा में 16 MP : राज्यसभा में बिहार से कुल 16 सांसद हो गए है. इसमें एनडीए के पास 10 सीट है तो वहीं इंडिया ब्लॉक के पास 6 सीट है. दलों में 5 सीट बीजेपी के पास जबकि जदयू के पास 4 सीट है तो वहीं आरजेडी के पास 5 सीट, कांग्रेस 1 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक सीट मिली है.
बहुमत NDA के पास : बिहार विधानसभा में बीजेपी के 78 विधायक हैं, जदयू के 44, हम के 3 और एक निर्दलीय का भी समर्थन है. वहीं राजद का 75, कांग्रेस का 19, लेफ्ट के 15 विधायक हैं. AIMIM के एक और एक और निर्दलीय विधायक हैं जो हाल ही में रुपौली से जीते हैं. चार विधानसभा की सीट खाली है. एनडीए के पास 126 विधायकों का समर्थन था तो वहीं विपक्ष के पास 109.
बहुमत के कारण दोनों सीट एनडीए को मिला : उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा विधानसभा में सर्टिफिकेट लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी जाकर मुलाकात की है. उपेंद्र कुशवाहा ने राज्यसभा का सर्टिफिकेट लेने के बाद प्रधानमंत्री की भी तारीफ की है. मीसा भारती के सीट पर उपेंद्र कुशवाहा को भेजा गया है. 4 साल तक उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा में रहेंगे. वहीं विवेक ठाकुर के सीट पर मनन मिश्रा को भेजा गया है. मनन मिश्रा 2 साल तक राज्यसभा के सदस्य बने रहेंगे.