जौनपुर: जनपद में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मंगलवार की देर रात मोस्ट वाटेंड शातिर गैंगस्टर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस को पुलिस ने ढेर कर दिया. वहीं एक आरोपी भागने में कामयाब रहा. आरोपी पर हत्या लूट और डकैती सहित गैंगस्टर के लगभग 37 मुकदमे दर्ज थे. यह मुकदमे जौनपुर सहित आजमगढ़,अयोध्या, महाराष्ट्र में दर्ज थे. पुलिस ने आरोपी पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ था. जौनपुर पुलिस इस कामयाबी को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है.
पुलिस ने एक लाख के इनामी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. जौनपुर पुलिस को प्रशांत सिंह करीब 7 साल से चकमा दे रहा था. प्रशांत सिंह पर जनपद जौनपुर, अयोध्या और आजमगढ़ सहित महाराष्ट्र में कुल 37 हत्या, लूट, डकैती और गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, इस मुठभेड़ के दौरान एक साथी मौके से फरार हो गया.
इस घटना के संबंध में एसपी जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि देर रात खेतासराय पुलिस टीम पर वाहनों की चेकिंग के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस को पुलिस ने मार गिराया. आरोपी पर कुल 37 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ के बाद जौनपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है, क्योंकि प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस जौनपुर पुलिस के लिए पिछले 7 सालों से एक चैलेंज बना हुआ था. पुलिस प्रशांत के साथी की तलाश कर रही है.