पन्ना
कहते हैं कि यदि मन में कुछ करने की इच्छा हो तो सफलता अवश्य मिलती है. पन्ना की शुभी पटेल की मेहनत रंग लाई और उन्होंने jee mains की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की और उनका चयन IIIT हैदराबाद के लिए हो गया है. जिले के पवई विकासखंड के छोटे से गांव सुनवानी की रहने वाली शुभी पटेल के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. उनके पिता मजदूरी का काम करते हैं.
शुभी ने रचा इतिहास
पन्ना की शुभी पटेल ने इतिहास रचते हुए आईआईआईटी हैदराबाद परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है और वह अब आगे की शिक्षा हैदराबाद में ग्रहण करेगी. अपने माता-पिता और गुरु के साथ साथ गांव से लेकर जिला और प्रदेश से बेटी को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा है.
परिवार की आर्थिक स्थिति नहीं है अच्छी
शुभी के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. उनके पिता मजदूरी का कार्य करते हैं और उसी से अपने बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ परिवार का भरण पोषण करते हैं. शुभी के पास रहने के लिए कच्चा खपरैल घर है उसी झोपड़ी में सारा परिवार रहता है.
सफलता की कहानी
होनहार बेटी शुभी पटेल ने अपनी सफलता की कहानी बयान करते हुए बताया कि कक्षा 1 से लेकर 5 तक की पढ़ाई सुनवानी गांव में शिक्षा गारंटी शाला हरिजन टोला में ग्रहण की. आगे की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया की एडमिशन प्रक्रिया में सेलेक्ट होकर 6वीं से 10वीं तक की पढ़ाई की. शुभी बताती हैं कि इसके बाद दक्षिण की एक परीक्षा में उत्तीर्ण होकर दक्षिण शासन द्वारा चलाई जाने वाली योजना में शामिल हुई. यहां जिन बच्चों की परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है लेकिन बच्चे होशियार एवं एक्सीलेंस होते हैं उन बच्चों को jee/neet परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दिलाई जाती है.
कोचिंग के साथ-साथ दी 12वीं की परीक्षा
सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद कोचिंग लेते हुए 11वीं एवं 12वीं की परीक्षा बड़वानी नवोदय से दी. इसके बाद jee mains की परीक्षा में शामिल होकर उसको निकाला. यहां से अच्छे अंक आने के बाद IIIT हैदराबाद का एग्जाम दिया जिसमें भी सफलता हासिल करते हुए इंटरव्यू हुआ और फिर इंटरव्यू में भी सिलेक्शन हासिल करते हुए चयन हुआ.