asd
14 C
Ahmedabad
Monday, December 9, 2024

जोधपुर : CM ममता पर गिरिराज सिंह बड़ा प्रहार, कहा- बंगाल में हिन्दुओं का रहना मुश्किल


जोधपुर: दिल्ली में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हो रही नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नहीं आना अब चर्चा का विषय बन गया है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. जोधपुर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री को सूचित करके बैठक में नहीं आए. कोई कांग्रेस के मुख्यमंत्री नहीं हैं, जो पॉलिटिकल प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

नीतीश कुमार प्रधानमंत्री को सूचित करके बैठक में नहीं आए. कोई कांग्रेस के मुख्यमंत्री नहीं हैं, जो पॉलिटिकल प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे हैं. – गिरिराज सिंह, केंद्रीय वस्त्र मंत्री

Advertisement

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सियासी कलाकारी में माहिर हैं. वो जहां भी जाती हैं, अपनी कला का प्रदर्शन करती हैं. बंगाल में भी वो हिंदुओं के साथ कला का प्रदर्शन कर रही हैं. बांग्लादेशी और रोहिंग्यों के लिए उन्होंने रेड कार्पेट बिछा रखा है.

Advertisement

ममता बनर्जी सियासी कलाकारी में माहिर हैं. वो जहां भी जाती हैं, अपनी कला का प्रदर्शन करती हैं. बंगाल में भी वो हिंदुओं के साथ कला का प्रदर्शन कर रही हैं. बांग्लादेशी और रोहिंग्यों के लिए उन्होंने रेड कार्पेट बिछा रखा है. – गिरिराज सिंह, केंद्रीय वस्त्र मंत्री

Advertisement

दीदी बनाना चाह रही नया राष्ट्र : इससे लगता है कि अब वहां हिंदुओं का रहना मुश्किल हो गया है. हिंदू को वहां से पलायन करना पड़ रहा है. आज बंगाल में हिंदू डरा और सहमा हुआ है. यही वजह है कि आहिस्ते-आहिस्ते लोग वहां से पलायन कर रहे हैं. व्यवसायी भी बंगाल छोड़ रहे हैं. वो मुख्यमंत्री होते हुए भी एक नए राष्ट्र की कल्पना कर रही हैं. बता दें कि केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह दो दिवसीय जोधपुर के दौरे पर हैं. शनिवार को हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स से मुलाकात कर उन्होंने उनकी समस्याओं को जाना. वहीं, कल निफ्ट के हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे.

Advertisement

आज बंगाल में हिंदू डरा और सहमा हुआ है. यही वजह है कि आहिस्ते-आहिस्ते लोग वहां से पलायन कर रहे हैं. व्यवसायी भी बंगाल छोड़ रहे हैं. वो मुख्यमंत्री होते हुए भी एक नए राष्ट्र की कल्पना कर रही हैं. – गिरिराज सिंह, केंद्रीय वस्त्र मंत्री

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!