24 C
Ahmedabad
Wednesday, January 15, 2025

जम्मू कश्मीर : कोकरनाग में खाई में गिरी कार, 8 लोगों की मौत


श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के डकसुम इलाके में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में एक कार खाई में गिर गई. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के पांच सदस्य भी शामिल हैं. इस संबंध में कोकरनाग से सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सुहील अहमद ने बताया कि हादसा डकसुम नाका से 20 किलोमीटर दूर अर्शान हट के पास हुआ.उन्होंने बताया कि एक निजी कार खाई में गिर गई. कार में पुलिसकर्मी इम्तियाज अहमद अपने पांच बच्चों और दो महिलाओं के साथ सवार था. उन्होंने बताया कि मृतक इम्तियाज किश्तवाड़ से अपने घर माडवा किश्तवाड़ वापस आ रहा था, जहां वह तैनात था. उन्होंने कहा कि एसडीएच कोकेरनाग में मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बस के 200 फीट गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं कई यात्री घायल हो गए थे. बस भलेसा से ठाठरी जा रही थी. हादसे के बाद जब बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे तो एक महिला मौत हो चुकी थी, जबकि एक अन्य यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. हालांकि हादसे में गंभीर रूप से घायल नौ लोगों का इलाज डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!