asd
14 C
Ahmedabad
Monday, December 9, 2024

PDA के बाद अखिलेश का ब्राह्मण कार्ड; माता प्रसाद पाण्डेय बने विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष, शिवपाल यादव को लगा झटका


लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. अखिलेश यादव की ओर से जारी पत्र में माता प्रसाद पाण्डेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. साथ ही कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ डॉ. आर के वर्मा को उप सचेतक बनाया गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष की रेस में शिवपाल यादव के अलावे इंद्रजीत सरोज का नाम सबसे आगे चल रहा था. लेकिन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पाण्डेय के नाम पर मुहर लगाई.

Advertisement

 

Advertisement

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनाने की जानकारी अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को दे दी है. एक पत्र के माध्यम से यह सारी जानकारी अखिलेश यादव ने दी है. माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनने से शिवपाल सिंह यादव को बड़ा झटका माना जा रहा है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई होने के बावजूद अखिलेश यादव ने उनको नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया. बताया जा रहा है कि इस संबंध में अखिलेश यादव का तर्क है कि, परिवारवाद से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

अखिलेश यादव की ओर से जारी पत्र में महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल में शामिल किया गया है. कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक तो राकेश को उप सचेतक बनाया गया है. पूरे दिन अखिलेश यादव ने अपने पार्टी कार्यालय में विधायकों की बैठक ली थी. इस बैठक के बाद में माता प्रसाद पाण्डेय का नाम फाइनल किया गया है. माता प्रसाद पाण्डेय इटवा सीट से विधायक हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में माता प्रसाद पाण्डेय विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं. वह सपा के संवैधानिक जानकारी में से एक हैं. यही वजह उनके चुनाव को लेकर रही है.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!