नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब इंडस्ट्रियल एरिया की ई ब्लॉक स्थित फैक्ट्री का आगे का हिस्सा भरभरा कर गिर गया. इस घटना में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि, अन्य चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. मलवा को हटाने का काम अभी भी जारी है. फिलहाल, पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है.जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग का आगे का हिस्सा काफी समय से जर्जर हालत में था.
इस फैक्ट्री में तीनों फ्लोर ग्राउंड, फर्स्ट और सेकंड पर अलग-अलग काम किया जा रहा है, जिसमें गट्टे की फैक्ट्री, कपड़े की फैक्ट्री और चूल्हे के बॉडी बनाने का काम चल रहा था. इसके साथ ही आगे के हिस्से में मरम्मत का काम चल रहा था. जिस समय बिल्डिंग का अगला हिस्सा भरभरा कर गिरा, वहां काम कर रहे करीब 7 लोग इस मलवा के नीचे दब गए. घटना की जानकारी होते ही दिल्ली पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके साथ ही अन्य राहत बचाव दल भी मौके पर पहुंच गए हैं.