20 C
Ahmedabad
Monday, March 17, 2025

अयोध्या रेप कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सीएम योगी का एक्शन, थाना प्रभारी-चौकी इंचार्ज सस्पेंड


लखनऊ: अयोध्या गैंगरेप पीड़िता की मां ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम आवास पर हुई मुलाकात में मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त और कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया. इस मुलाकात के बाद थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया.

Advertisement

गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोइद खान पर कड़ी कार्रवाई का सीएम ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया है. गुरुवार को विधानसभा में कानून व्यवस्था पर सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को आईना दिखाया था. इसके बाद आज पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से मिलकर आपबीती बताई.

Advertisement

सीएम ने कहा कि अयोध्या में दुष्कर्म करने वाला सपा सांसद का करीबी है. सपा ने अब तक इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है. इससे समाजवादी पार्टी का चरित्र एक बार फिर उजागर हुआ है. सीएम योगी ने विधानसभा में सपा के लोगों को महिला सुरक्षा के लिए खतरा बताया था.

Advertisement

बता दें कि गैंगरेप का आरोपी सपा नेता और अयोध्या के सांसद अवधेश पासी का करीबी है. पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को गिरफ्तार कर लिया है. सपा नेता मोइद खान ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बनाया था. दोनों आरोपी ढाई माह तक मासूम का गैंगरेप करते रहे. गर्भवती होने पर मामला सामने आया है, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.

Advertisement

ABVP की कार्यकर्ताओं सपा सांसद का फूंका पुतला, कहा- आरोपी को मिले फांसी की सजा: अयोध्या में भदरसा कांड का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म में न्याय दिलाने के मामले को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेई ने कहा कि अयोध्या में मानवता को शर्मशार करने वाली वारदात बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो और दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जाए।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!