18 C
Ahmedabad
Wednesday, January 22, 2025

मध्यप्रदेश : पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी की लहर, हथिनी केन कली ने बच्चे को दिया जन्म


पन्ना : पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी की लहर है. पन्ना टाइगर रिजर्व का कुनबा बढ़ता जा रहा है. 2 अगस्त 2024 को रात करीब 2:30 बजे मादा हथिनी केन कली ने मादा बच्चों को जन्म दिया है. मादा बच्चे का वजन 95 किलो बताया जा रहा है. बच्चा व मां दोनों स्वस्थ हालत में हैं. हथनी केन कली दूसरी बार मां बनी है. अभी 2 माह पूर्व मोहनकली हाथिनी ने बच्चों को जन्म दिया था. पन्ना टाइगर रिजर्व में अब कुल हाथियों की संख्या 19 हो गई है.

Advertisement

बाघ रेस्क्यू में हाथियों की रहती है अहम भूमिका

Advertisement

बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ रेस्क्यू में हाथियों की अहम भूमिका रहती है. नदी-नालों पहाड़ जंगली पगडंडीनुमा रास्तों पर हाथियों से ही रेस्क्यू किया जाता है. 2010 के बाद बाघ पुनर्स्थापना में हाथियों का बहुत बड़ा योगदान है. पन्ना टाइगर रिजर्व से लगी बस्तियों में भी बाघों का विचारण होता है, तो उनको खरीदने के लिए हाथियों का उपयोग किया जाता है. हाथियों के सहारे ही बाघों को जंगल की ओर खदेड़ा जाता है. पन्ना टाइगर रिजर्व की हाथिनी बहुत ही निपुण एवं अनुभव पूर्ण है. बता दें कि इनका उपयोग पन्ना के साथ-साथ अन्य टाइगर रिजर्व में भी किया जाता है. अभी हाल है ही में राजधानी से लगे भोपाल के बगल में रायसेन जिले में आदमखोर बाघ के रेस्क्यू के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व से हाथियों को बुलवाया गया था.

Advertisement

19 हो गई है हाथियों की संख्या

Advertisement

पन्ना टाइगर रिजर्व में अब हाथियों की संख्या 19 हो गई है. विगत तीन माह में मोहनकली, केन कली हथनियों ने तीन बच्चे को जन्म दिया है. इसलिए अब पन्ना टाइगर रिजर्व में कुल हाथियों की संख्या 19 हो गई है. जो टाइगर प्रबंधन के लिए काफी खुशी की बात है, क्योंकि बाघों के रिस्क के लिए हाथियों की बड़ी अहम भूमिका रहती है.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!