21.2 C
Ahmedabad
Sunday, February 9, 2025

कुआं बना चार की मौत का कारण, लील गया पिता पुत्र और पड़ोसियों की जिंदगी


छतरपुर : जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्राहा गांव में एक कुएं में उतरने से चार लोगों की मौत हो गई. इन मौतों की वजह एक हथौड़ा बना. पुलिस के मुताबिक कुर्राहा गांव के गुरार मोहल्ले में शेख बशीर के घर निर्माण कार्य चल रहा था. उसी घर में पहले से ही बने एक सकरे कुएं में काम के दौरान कारीगर मुन्ना कुशवाह का हथौड़ा गिर गया. हथौड़े को निकाले के लिए कारीगर मुन्ना कुशवाह घर पर बने पुराने कुएं में उतरा और फिर लौटा नहीं.

Advertisement

जो कुएं में उतरा वो फिर नहीं लौटा

Advertisement

मुन्ना के नहीं लौटने पर मकान मालिक शेख बशीर भी कुएं में उतर गया और वह भी वहीं पर बेहोश हो गया. यह देखते ही बशीर का बेटा शेख असलम कुएं में उतरा और वह भी वापस नहीं आया. काफी देर हो जाने के बाद जब तीनों वापस नहीं आए तो मोहल्ले में रहने वाला उनका भतीजा शेख अलताफ भी कुएं में उतर गया और उसकी भी मौत हो गई.काफी देर बाद जब चारों कुएं से बाहर नही निकले तो हो हल्ला शुरू हो गया और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. जिस कुएं में यह चारों लोग उतरे थे उसकी गहराई 13 फीट बताई जा रही है.

Advertisement

डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित किया

Advertisement

घटना के बाद चारों को पुलिस व अन्य लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया. इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर आशीष शुक्ला ने चारों को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर आशीष शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा, ” यह चारों लोग मृ अवस्था में जिला अस्पताल ले गए थे. संभावना है कि यह चारों जिस कुएं में उतरे थे, वहां पर कोई जहरीली गैस रही होगी, जिससे उनका दम घुट गया.
इस हैरान करने वाली घटना पर एडीएम मिलिंद नागदवे ने जानकारी देते हुए कहा, ” जिला प्रशासन को इस पूरे मामले में संवेदनाएं हैं. मृतकों के परिवार की जो भी संभव मदद हो सकती है वह जिला प्रशासन जरूर करेगा, मामले की जांच की जा रही है.”

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!