22 C
Ahmedabad
Wednesday, January 15, 2025

ड्यूटी के दौरान नशे में टल्ली दिखा टीचर, बोला ‘मैं एमएलए का बाप हूं’, फिर हुआ ऐसा एक्शन


शिवपुरी: पिछोर विधानसभा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षक का वीडियो सामने आया है. जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि शिक्षक स्कूल के ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो खनियाधाना विकासखंड के आदिवासी बस्ती, बुधौन राजापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के टीचर बाबू लाल जाटव का है. जिसमें वे शराब के नशे में गांव के बाजार में घूमते नजर आ रहें हैं.

Advertisement

नशे की हालात में शनिवार दोपहर टीचर का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया. जिसमें स्कूल नहीं जाने के सवाल पर शिक्षक ने बताया कि वह सीएल ले रखा है यानी की छुट्टी पर है. वीडियों में शिक्षक ये भी कहते नजर आ रहें हैं कि “मैं एमएलए का बाप हूं.” वहीं आस पास मौजूद लोग और दुकानदारों ने बताया कि शिक्षक बाबू लाल जाटव हर रोज शराब के नशे में धुत रहता है.

Advertisement

जांच के बाद हुई कार्रवाई

Advertisement

वीडियो सामने आने के बाद खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदौरिया और बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी ने स्कूल का निरीक्षण कराया. स्कूल जांच करने पहुंचे बीएसी जगदीश मेहता और उदय सिंह परिहार ने पाया कि स्कूल में 72 बच्चों में से एक भी नहीं थे. वहीं, 3 पदस्थ शिक्षकों में से प्राथमिक शिक्षक फरीद अहमद और नीरज कोली स्कूल में मौजूद थे. जबकि बाबूलाल जाटव को अनुपस्थित पाया गया. बाबूलाल जाटव को कोई आवेदन भी स्कूल में मौजूद नहीं था.
जांच अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की, जिसमें बताया गया कि बाबूलाल जाटव शैक्षणिक कार्य छोड़कर शराब की नशे में घूमता रहता है. जांच के दौरान संबंधित शिक्षक बस स्टैंड में नशे की हालात में घूमता मिला. जिसके बाद अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर बीईओ और बीआरसीसी को प्रस्तुत किया. जिसके बाद शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है.

Advertisement

डीईओ को भेजा गया निलंबन प्रस्ताव

Advertisement

इस मामले में खनियाधाना बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी ने कहा कि “शिक्षक के वीडियो के मामले में जांच कराई गई है. शिक्षक बिना सूचना स्कूल से गायब पाया गया. इसके बाद इस मामले में निलंबन का प्रस्ताव डीईओ को भेज दिया है.”

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!