asd
27 C
Ahmedabad
Wednesday, September 18, 2024

अयोध्या : गैंगरेप कांड के आरोपियों का DNA टेस्ट; मोईद खान सहित दो का जेल में लिया सैंपल


अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के भादरसा गैंग रेप कांड के आरोपी मोईद खान का डीएनए टेस्ट होगा. गुरुवार को जेल में बंद मोईद और दूसरे आरोपी राजू का सैंपल लिया गया. इसी के साथ पुलिस मोईद खान को रिमांड पर लेकर मोबाइल रिकवर करने की तैयारी कर रही है.मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने बताया कि प्रशासन की ओर से डीएनए टेस्ट परीक्षण के लिए डॉक्टर की टीम तैयार करने का निर्देश मिला था. बीते 6 अगस्त को ही डॉक्टरों की टीम ने सैंपल ले लिया है. जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को दी जाएगी होगी. सूत्रों के मुताबिक केजीएमयू में पीड़िता का गर्भपात कराया गया था. इस प्रक्रिया में भ्रूण का सैंपल भी जांच के लिए लिया जा चुका है.

Advertisement

बताते चलें कि अयोध्या में हुए रेप कांड के मामले में योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई से राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई थीं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई पर पहले आरोपी की डीएनए जांच कराए जाने की मांग उठाई थी. इसके बाद अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद सहित समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी इस मामले में डीएनए टेस्ट की मांग की थी.

Advertisement

क्या  होता है DNA: हर बच्‍चे का DNA उसके माता-पिता से बनता है. लेकिन, बच्‍चे और उसके माता-पिता का DNA एक जैसा नहीं होता. बल्कि कुछ हिस्‍सा मिलता हुआ हो सकता है. हर व्‍यक्ति का DNA एकदम अलग और यूनिक होता है. हर डीएनए टेस्ट से ये जाहिर हो जाता है कि आपका रिश्ता एक दूसरे से जुड़ा हुआ है या नहीं.

Advertisement

क्या है DNA: डीएनए का मतलब है डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड (Deoxyribo nucleic Acid). ये हमारे जींस या पूर्वजों या हमारे वंश के बारे में एकदम सटीक जानकारी देता है. हमारे शरीर में कई करोड़ सेल्‍स यानी कोशिकाएं होती हैं. रेड ब्‍लड सेल्‍स को छोड़कर बाकी सभी सेल्‍स में एक जेनेटिक कोडिंग होती है जो शरीर को बनाती है, ये ही डीएनए होता है.
कैसा होता है DNA: डीएनए सीढ़‍ी की तरह आपस में घूमे हुए होते हैं. अगर मानव शरीर में मौजूद डीएनए को सीधा किया जाए तो ये इतने लंबे होते हैं कि सूर्य तक पहुंचकर 300 बार वापस धरती पर आ सकते हैं.
क्यों कराया जाता है DNA टेस्ट: डीएनए परीक्षण एक चिकित्सा परीक्षण है जो ये तय करता है कि कोई व्यक्ति किसी विशेष बच्चे का पिता है या नहीं, या कोई बच्चा किसी तय परिवार से ताल्लुक रखता है या नहीं. हत्या या हादसों के मामलों में जब शव की पहचान करनी मुश्किल हो जाती है तो डीएनए के जरिए उसकी पहचान साबित होती है. ऐसे में पिता या परिजनों का डीएनए नमूना लेना होता है. रेप के केस में भी DNA टेस्ट किया जाता है.

Advertisement

DNA टेस्ट से कैसे पता चलता है कि माता-पिता कौन हैं : पितृत्व की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाता है. इसमें संभावित पिता और बच्चे के डीएनए नमूने लिए जाते हैं. क्योंकि एक बच्चे का पिता अपने बच्चे के डीएनए में योगदान देता है. परीक्षण दोनों के बीच जीन में मिलान की तलाश करता है. कुछ परीक्षण में मां के डीएनए का भी मिलान किया जाता है.

Advertisement

कैसे होता है डीएनए DNA टेस्ट: डीएनए टेस्ट खून, थूक, लार, दांत, बाल, हड्डियों, नाखून और पेशाब से किया जाता है. नमूने लेने के बाद डीएनए कोशिकाओं को अलग किया जाता है. फिर इसका अध्ययन किया जाता है. ये काम फोरेंसिक एक्सपर्ट करते हैं. दरअसल, दांत और हड्डी से DNA टेस्ट में बहुत समय लग जाता है. इसलिए आमतौर पर खून, बाल, या नाखून से जांच को प्राथमिकता दी जाती है.
कितने दिन में आती है DNA टेस्ट की रिपोर्ट: मौत के मामले में जब डीएनए टेस्ट किया जाता है तो उसकी रिपोर्ट आने में दो हफ्ते से कम का समय लगता है. वैसे आमतौर पर डीएनए टेस्ट की पूरी जांच में समय लगता है. पूरी जांच में 10 से 25 दिन तक लग जाते हैं.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!