28 C
Ahmedabad
Tuesday, January 21, 2025

UP : दरोगा ने रिश्वत में मांगे 5 किलो आलू, सब्जी व्यापारी 2 पर माना; ऑडियो हुआ वायरल तो नप गए


कन्नौज : उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा का गजब कारनामा सामने आया है. दारोगा ने रिश्वत में सब्जी व्यापारी से आलू की डिमांड की थी. दारोगा और व्यापारी की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दारोगा राम कृपाल सस्पेंड कर दिया है. वहीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने पर मंत्री असीम अरुण ने कन्नौज पुलिस को बधाई दी है.

Advertisement

चपुन्ना क्षेत्र के एक सब्जी व्यापारी का पुलिस चौकी भावलपुर चपुन्ना में कोई मामला आया था. चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामकृपाल एक मामले को निपटाने के लिए पैसे की नहीं बल्कि 5 किलो आलू की डिमांड फोन पर सब्जी विक्रेता से की थी. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें चौकी प्रभारी सब्जी व्यापारी से फोन पर कह रहे हैं कि ‘5 किलो आलू दे देना. इस पर पीड़ित सब्जी व्यापारी इस डिमांड को पूरा करने में असमर्थता जताते हुए कहा कि साहब हम काफी दिनों से परेशान है. हमारा बहुत नुकसान हो चुका है. हमारा धंधा बहुत मंदा चल रहा है, हम सिर्फ दो किलो ही आलू दे सकते है. इसके बाद दारोगा ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए कहा कि अपने मामले में अपनी जमानत का इंतजाम कर लेना, इतनी छोटी सी बात तुमसे पूरी नहीं हो पाती. पुलिस की धमकी से डरा सहमा सब्जी व्यापारी चौकी इंचार्ज के सामने गिड़गिड़ाने लगा. कहा, साहब 5 किलो नहीं 2 किलो आलू ले लीजिए. वहीं, जब सौदा 2 किलो पर तय हो गया तो चौकी इंचार्ज में कहा कि अपने मामले में इस तरह से कम कर लो तुम्हारा मामला निपटा जाएगा.

Advertisement

चौकी इंचार्ज की इस प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़ित ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ऑडियो वायरल होने के बाद जिले के आला अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला आया तो फिर कन्नौज के पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद में बिना वक्त गंवाए एक जांच टीम गठित की. जांच में चौपुन्ना चौकी इंचार्ज मामले में दोषी पाए गए. इसके बाद एसपी ने चौकी इंचार्ज को तत्काल सस्पेंड करते हुए उनके ऊपर विभागीय जांच के आदेश भी कर दिए.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!