asd
27 C
Ahmedabad
Wednesday, September 18, 2024

नई दिल्ली : दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में भरभराकर गिरी बिल्डिंग, कई लोग दबे, रेस्क्यू जारी


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में शनिवार को महेंद्रू एन्क्लेव में बारिश के दौरान अचानक एक बिल्डिंग का हिस्सा भरभरा कर गिर गया. इस घटना में फिलहाल मलबे से तीन लोगों को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार, जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा था. फिलहाल, राहत बचाव दल और दमकल विभाग ने मलवे के नीचे से दो घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया है. अभी भी लगातार मलबे को हटाने का काम जारी है.

Advertisement

 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इसी बिल्डिंग के ऊपर एक टावर भी लगा हुआ है जो कि अभी भी झुका हुआ है. जिस जगह पर टावर लगा है बिल्डिंग का वह हिस्सा पूरी तरीके से झुक चुका है, कभी भी वह हिस्सा टूटकर गिर सकता है. पिछले करीब 1 साल से इस बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा था.
बताया जा रहा है कि 4 से 5 लेबर आज भी इस बिल्डिंग को तोड़ रहे थे. तभी अचानक बारिश शुरू हुई. इस दौरान कुछ लोग बाहर आ गए थे, उनकी आंखों के सामने ही यह बिल्डिंग भर भरा कर गिर पड़ी. बिल्डिंग का काफी मलवा साथ वाले घर की बाउंड्री पर भी आकर गिरा है, जिसकी वजह से आसपास के घरों को भी खतरा बना हुआ है. एहतियात के तौर पर आसपास के मकानों को भी खाली कराया गया है.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बिल्डिंग तोड़कर बनाई जा रही है. इस बिल्डिंग पर कई बार पहले भी कार्रवाई की बात कही गई, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. फिलहाल लगातार मालवे को हटाने का काम जारी है. कोशिश की जा रही है की अगर कोई व्यक्ति अंदर दबा हुआ है तो उसे जल्द से जल्द बाहर निकल जाए.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!