asd
27 C
Ahmedabad
Wednesday, September 18, 2024

मनीष सिसोदिया : कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- अब “तानाशाही भारत छोड़ो” के लिए है लड़ना


नई दिल्ली : तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह पहले कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर गए. वहां पर उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया और उसके बाद में सीधे राजघाट जाकर बापू की समाधि पर नमन किया.

Advertisement

शनिवार सुबह 11:25 बजे मनीष सिसोदिया राउज एवेन्यू स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे. उनके आने की सूचना मिलते ही समर्थक दफ्तर के अंदर जमा हो गए. उनकी गाड़ी अंदर आई, सिसोदिया गाड़ी से नीचे उतरे, उन्होंने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया और वह अंदर चले गए. इधर कार्यकर्ताओं से संबोधन के लिए कार्यालय के जिस हिस्से में पंडाल लगाया गया था वहां पर स्टेज पर पहली कतार में कुल 10 कुर्सियां लगी थी. जिन पर उन नेताओं के नाम लिखा है जो उस पर बैठेंगे.

Advertisement

“मेरा रंग दे बसंती चोला” गाने के जरिए दिया देशभक्ति की संदेश

Advertisement

पार्टी कार्यालय में सुबह से ही “मेरा रंग दे बसंती चोला” गीत साउंड बॉक्स के जरिए बजाया जा रहा था. आम आदमी पार्टी कार्यालय में जब भी कोई बड़ा आयोजन होता है तब यही देशभक्ति के गाने बजाया जाता है और आज पार्टी के लिए एक बड़ा दिन है. जब 17 महीने के बाद मनीष सिसोदिया जेल से जमानत पर आए हैं तो इस अवसर पर भी सुबह से लगातार यही गाना बजाया जा रहा है.

Advertisement

नारे लगाए भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल

Advertisement

दोपहर ठीक 12 बजे मनीष सिसोदिया ने मंच पर आए उन्होंने कार्यकर्ताओं से नारे लगवाए,” भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल, केजरीवाल”. सिसोदिया बोले “इस देश मे केजरीवाल का नाम ईमानदारी का प्रतीक बन गया है. भाजपा केजरीवाल की ईमानदारी की छवि को बिगाड़ने की कोशिश की है. लेकिन भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल है. जेल में 17 महीने में इन आंसुओं ने ही मुझे ताकत दी है. जब जेल गया था तब उम्मीद थी 7-8 महीने बाहर आ जाऊंगा, लेकिन 17 महीने लग गए. मेरे ऊपर संजय सिंह के ऊपर ऐसे धाराएं लगाई गई, हमें जेल में सड़ाने के लिए. लेकिन बजरंगबली का आशीर्वाद है, आज बाहर हूँ.” केजरीवाल के जेल में बंद होने पर सिसोदिया ने कहा, ” हम तो रथ के घोड़े हैं, असली साथी जेल में बंद हैं वह जल्दी बाहर आएंगे. वह बजरंगबली की कृपा से बाहर आएंगे.”

Advertisement

बाबा साहेब का संविधान और वकीलों का किया शुक्रिया
अपने संबोधन में सिसोदिया ने आज बाबा साहेब का और सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा उन वकीलों का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने कोर्ट के धक्के खाकर हमें बाहर निकाला, मेरे लिए सिंघवी साहेब भगवान स्वरूप हैं. इन्होंने अदालत के सामने भाजपा के झूठ का पर्दाफाश किया.

Advertisement

जेल में इस तरह बिताया समय
17 महीने जेल में रहने के दौरान क्या किया इस पर बोलते हुए सिसोदिया ने कहा कि इस स्टेज के एक चौथाई हिस्से में बने जेल के कमरे में मैंने दिन-रात बिताए, मैंने तो जंतर-मंतर पर अखबार बिछाकर सोया, मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई, लेकिन दर्द होता जब बाहर मेरे कार्यकर्ताओं को यहां पीटा जा रहा था, जिस मिट्टी पर भगत सिंह के पसीने की बूंदें गिरी हैं, वहां हम जैसे कार्यकताओं को ईडी-सीबीआई जैसे तोता मैना क्या तोड़ पाएंगी.

Advertisement

जेल में 300 के करीब किताबें पढ़ी-सिसोदिया

Advertisement

हमारे साथियों को तोड़ने की कोशिश हुई, लेकिन मुझे फख्र है भाजपा साथियों को नहीं तोड़ पाई. जेल में 300 के करीब किताबें पढ़ी, 2-3 दिन में एक किताब खत्म कर देता था. मैं जेल में गीता लेकर गया था, मेरे अंदर कई सवाल उठते थे सबका जवाब मुझे गीता में मिला. मैंने दुनिया के एडुकेशन सिस्टम के बारे में कई किताबें पढ़ी, भारत को 2047 को विकसित राष्ट्र बनाना है तो बिना बच्चों को बेहतर शिक्षा दिए विकसित राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता. बुरे वक्त में चट्टान बने रहे नेता कार्यकर्ता को सलाम है. मुझे खुशी है केजरीवाल का कुनबा बिखरा नहीं है.
तानाशाही को हराने-भागने के लिए आज से कार्यकर्ताओं को जुट जाने की अपील
मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे अपील की है कि वे आज अभी से तानाशाही सरकार (भाजपा) को हटाने के लिए जुट जाएं. सिसोदिया बोले कि वह खून-पसीना बहाने के लिए बाहर आए हैं. आज से सबको लगना है दिल्ली और देश के एक-एक आदमी को कहना चाहता हूं वो तानाशाही के खिलाफ वोट करें. भाजपा का नाम लेते हुए कहा जेल से क्यों डराते हो, हम तो जान दे देंगे. हम बच्चों को बेहतर शिक्षा, लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए हम अपनी जान देने के लिए तैयार हैं.
हम भगत सिंह के चेले हैं, डरने वाले नहीं हैं-सिसोदिया
कार्यकर्ताओं से कहा कि एक बार फिर कहता हूं, जल्दी ही केजरीवाल को जेल से निकालकर बाहर लाएंगे. हम भगत सिंह के चेले हैं, डरने वाले नहीं हैं. 9 अगस्त को भारत छोड़ो के दिन बेल मिली है ताकि हम सब अब तानाशाही भारत छोड़ो  के लिए काम करें. तानाशाही भारत छोड़ो,भारत छोड़ो के नारे के साथ सिसोदिया ने अपना 35 मिनट का संबोधन खत्म किया. उन्होंने विपक्ष के नेताओं से भी आह्वान किया तानाशाही के लिए एकजुट होकर हमें लड़ना पड़ेगा.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव हम सबके लिए बदला लेने का चुनाव-दुर्गेश पाठक

Advertisement

केजरीवाल के संबोधन से पहले विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव हम सबके लिए बदला लेने का चुनाव है. एक सीट नहीं देंगे इस पार्टी (भाजपा) को नहीं देनी है, भाइयों यह बदला लेने का चुनाव है.इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिह, कैबिनेट मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, आदिल खां, विधायक कुलदीप कुमार समेत अन्य नेताओं पार्टी कार्यालय में सिसोदिया के साथ थे.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!