asd
33 C
Ahmedabad
Friday, September 20, 2024

शेयर बाजार में तेजी का रुख, शुरुआती कारोबार में उछले सेंसेक्स और निफ्टी


घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई। लेकिन बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी की चाल लगातार ऊपर नीचे होती रही। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत और निफ्टी 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

Advertisement

81,207.24 अंक के स्तर पर खुला सेंसेक्स

Advertisement

बीएसई का सेंसेक्स आज 301.94 अंक उछल कर 81,207.24 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव होने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 81,236.45 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 80,954.02 अंक के स्तर तक गोता भी लगाया। राहत की बात यह रही कि ये सूचकांक अभी तक लगातार हरे निशान में ही बना हुआ है। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 116.48 अंक की बढ़त के साथ 81,021.78 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Advertisement

निफ्टी ने 24,863.40 अंक के स्तर से की कारोबार की शुरुआत

Advertisement

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 93.20 अंक उछल कर 24,863.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के तुरंत बाद तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी उछल कर 24,867.35 अंक तक पहुंचा, जबकि बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक 24,784.45 अंक तक गिर भी गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 41.40 अंक की तेजी के साथ 24,811.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Advertisement

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 102.44 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 80,905.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 71.35 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,770.20 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!