20 C
Ahmedabad
Monday, March 17, 2025

एक ही परिवार के 12 लोगों को आजीवन कारावास, जमीन विवाद में की थी युवक की हत्या


शिवपुरी: विशेष न्यायालय ने जमीन के विवाद पर एक ग्रामीण की हत्या करने वाले एक ही परिवार के 12 लोगों को आजीवन कारवास के दंड से दंडित किया है। मामला10 सितम्बर 2018 का है जब खिसलौनी के रहने वाले रामसेवक परिहार को दाखीराम समेत अन्य आरोपितों ने हमला कर दिया था, जिसकी उसकी मौत हो गई थी।

Advertisement

रामसेवक परिहार अपने चचेरे भाई के साथ अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कचरानिया खिसलौनी के रहने वाले रास्ते में जमीन के विवाद के चलते उसे गांव के दाखीराम यादव, रामकुमार, शंकर, पंजाब , हरिभान, बल्लू, काशीराम, कल्लू, सोबरन, महेश, मंगी बंदला व दल्ली ने घेर लिया। सभी ने रामसेवक परिहार पर कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला बोल दिया। घटना में रामसेवक गंभीर घायल, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Advertisement

हत्या व हत्या के प्रयास में मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामल में फरियादी सतेन्द्र परिहार की शिकायत पर सभी 12 आरोपितों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सुनवाई के दौरान प्रकरण में आए साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर सभी को आजीवन कारावास के दंड से दंडित किया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!