21 C
Ahmedabad
Saturday, February 8, 2025

एआईएडीएमके सिंबल रिश्वत मामले में महाठग सुकेश को मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में ही रहेगा


नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एआईएडीएमके सिंबल मामले में निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने की कोशिश के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को जमानत दे दी. स्पेशल जज विशाल गोगने ने ये आदेश दिया. गौरतलब है कि जमानत के इस आदेश के बावजूद सुकेश जेल से बाहर नहीं आ पाएगा, क्योंकि वो दूसरे मामलों में जेल में बंद है.

Advertisement

कोर्ट ने सुकेश को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. सुनवाई के दौरान सुकेश की ओर से पेश वकील अनंत मलिक ने कहा कि आरोपी इस मामले में 7 साल 4 महीने से हिरासत में है. सुकेश चंद्रशेखर को 16 अप्रैल 2017 को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि सुकेश के खिलाफ इस मामले में जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं उनमें किसी में भी सात साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान नहीं है.

Advertisement

सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि सुकेश के खिलाफ आरोप काफी गंभीर हैं. इस मामले में एक करोड़ तीस लाख रुपये की बरामदगी भी हुई है. ये पैसे एआईएडीएमके को सिंबल मामले में निर्वाचन आयोग को गैरकानूनी तरीके से प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किया जाना था.

Advertisement

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 14 जुलाई 2018 को सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. 17 नवंबर 2018 को पटियाला हाउस कोर्ट ने टीटीवी दिनाकरन के अलावा सुकेश चंद्रशेखर, मल्लिकार्जुन और वकील बी कुमार के खिलाफ आरोप तय किए थे.सुकेश के खिलाफ दिनाकरन के लिए दोबारा पार्टी सिंबल निर्वाचन आयोग से दिलवाने के लिए 50 करोड़ की डील कराने का आरोप है. क्राइम ब्रांच ने सुकेश के यहां से एक करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की थी. क्राइम ब्रांच को दस करोड़ के हवाला लेन देन के सबूत मिले हैं. ये रकम चेन्नई, कोच्चि और चांदनी चौक रुट के जरिए डिलीवरी की जाती थी. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ की ठगी का मामला भी दर्ज है.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!