रोहतास
एक भीषण सड़क हादसे में डेहरी ऑन सोन के रहने वाले पांच दोस्तों की मौत हो गयी. ये दर्दनाक हादसा औरंगाबाद में NH पर क्षत्रिय नगर के पास हुआ, जहां बेकाबू कार सड़क पर खड़े हाइवा से टकरा गयी. हादसे में 3 लोगों की तो मौत मौके पर ही ही हो गयी जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान वाराणसी में दम तोड़ दिया.
गया के वाटर पार्क जा रहे थे सभीः बताया जाता है कि डेहरी की कचौड़ी गली के निवासी गुलाब चंद्र गुप्ता का पुत्र सनी गुप्ता अपने दोस्तों के साथ शनिवार को गया स्थित वाटर पार्क में घूमने जा रहा था. इस दौरान सनी खुद कार चला रहा था. औरंगाबाद NH के धर्मराज परिसर के पास कार से पहले एक बुजुर्ग को हल्की टक्कर लगी. इस घटना के बाद सनी कार लेकर भागने लगा, तभी कार बेकाबू हो गयी और सड़क किनारे खड़े हाइवा में घुस गयी.
तीन की मौके पर ही हुई मौतः हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से सभी युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सनी गुप्ता और उसके दो दोस्तों की मौत हो गयी थी जबकि दो घायल युवकों को इलाज के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
इलाज के दौरान दो की मौतः बाद में दोनों युवकों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी के निजी अस्पताल में रेफर किया गया. इलाज के क्रम में रविवार की सुबह काली स्थान निवासी उदय गुप्ता के इकलौता पुत्र विशाल कुमार और राजपूताना मोहल्ले के काली स्थान निवासी अरविंद सिंह के पुत्र पीयूष कुमार की मौत हो गई.
पांच मौत के बाद मचा हाहाकारः पांच युवकों की मौत के बाद डेहरी की कचौड़ी गली और राजपूताना मोहल्ला, काली स्थान के पास चीख-पुकार मच गयी. परिजनों की चीत्कार हर जगह सुनाई दे रही थी. मृतकों के घर से लेकर मोहल्ले तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे.