asd
33 C
Ahmedabad
Tuesday, October 8, 2024

नई दिल्ली :रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबे चार भारतीय मेडिकल स्टूडेंट, एक सुरक्षित


 

Advertisement

रूस में सेंट पीटर्सबर्ग के निकट एक नदी में चार भारतीय मेडिकल छात्र डूब गए, इसकी पुष्टि शुक्रवार को देश में भारतीय मिशन ने की, साथ ही उन्होंने कहा कि वे उनके शवों को जल्द से जल्द उनके रिश्तेदारों के पास भेजने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. मृतकों में 18 से 20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं, जो वेलिकी नोवगोरोड में नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र थे.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि रूस के वेलिकी नोवगोरोड में स्थित यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले चार भारतीय छात्र वोल्खोव नदी में डूब गए. इस घटना में पांचवें भारतीय छात्र को डूबने से बचा लिया गया है और वर्तमान में उसका इलाज किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, वोल्खोव नदी पर समुद्र तट से बाहर निकली एक भारतीय छात्रा मुसीबत में फंस गई और उसके चार साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की. उसे बचाने के प्रयास में तीन अन्य भी नदी में डूब गए. एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि सेंट पीटर्सबर्ग में हमारा वाणिज्य दूतावास विश्वविद्यालय और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने अब तक वोल्खोव नदी से दो शव बरामद किए हैं. हम परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. शेष दो लापता शवों की तलाश जारी है, दुर्घटना में शामिल पांच छात्र महाराष्ट्र के जलगांव जिले के हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय वाणिज्य दूतावास शवों की वापसी के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है. वाणिज्य दूतावास महाराष्ट्र के जलगांव में परिवारों और जिला प्रशासन के संपर्क में है. इससे पहले, मास्को में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम शवों को जल्द से जल्द रिश्तेदारों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं. जिस छात्र की जान बच गई है, उसे उचित उपचार भी प्रदान किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!