छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां सबसे पहले सीएम जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कबीर ऊइके के पैतृक गांव पहुंचे. जहां शहीद के परिजनों से मुलाकात कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही सीएम मोहन यादव ने शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक भी सौंपा.
मुख्यमंत्री ने दी एक करोड़ की सहायता राशि
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ विकासखंड के ग्राम पुलपुलड़ोह में शहीद कबीरदास उइके के निवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने ने शहीद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. शहीद के परिजनों को ढाढंस बंधाते हुए कहा कि ‘राज्य सरकार परिवार के साथ है, हर संभव मदद की जाएगी. प्रेसवार्ता में सीएम डाॅ मोहन यादव ने कहा ‘शहीद के परिवार को राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई.साथ ही परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार अनुकंपा नौकरी देगी. क्षेत्रवासियों की मांग पर स्कूल या कॉलेज का नाम भी शहीद के नाम से करने की बात कही. सीएम ने कहा कि शहीद की शहादत को शत-शत नमन करते है. बहुत कम समय में छिंदवाड़ा जिले में तो भारत माता के सपूतों को खोया है. गर्व करने वाली बात तो है, लेकिन जिसके घर का बेटा जाता है, उसके लिए दुखों का पहाड़ टूट जाता है.
छिंदवाड़ा जिले की जनता को धन्यवाद देने आया हूं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ‘आजादी के बाद पहली बार छिंदवाड़ा जिले का निवासी कोई छिंदवाड़ा लोकसभा से चुनाव जीत कर संसद में पहुंचा है. छिंदवाड़ा जिले की जनता का आभार जाताने आया हूं. सीएम इस दौरान रोड शो करेंगे और आमसभा को भी संबोधित करेंगे.