नई दिल्ली: राजधानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो नवजात बच्चियों को उसके पिता ने ही दफना दिया. ये बात जब बच्ची की मां को पता चली तो उसने मायके वालों को यह बात बताई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी. इस पर पुलिस ने एसडीएम की निगरानी में बच्ची के शव को शमशान घाट से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कहा जा रहा है कि लड़की पैदा होने की वजह से आरोपी पिता ने ऐसा किया.बच्ची की मां पूजा ने आरोप लगाया कि 2022 में उसकी शादी पूठकलां निवासी नीरज सोलंकी से हुई थी. शादी के बाद उसका पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. जब वह गर्भवती हुई तो रोहतक स्थित अपने मायके चली गई, जहां निजी अस्पताल में पूजा ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया. यह बात नीरज को पता लगते ही वह अस्पताल पहुंचा और पूजा को घर पर ले जाने के बहाने दोनों जुड़वा बच्चियों को लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया.
इसके बाद वह दिल्ली आया और परिवार के लोगों के साथ मिलकर पूठकलां गांव में स्थित शमशान घाट में बच्ची को दफना दिया. जब यह बात पूजा के मायके वालों को पता चली तो उन्होंने पुलिस से घटना की शिकायत की. मामला करीब 20 दिन पहले का बताया जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता व उसके परिवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी नीरज, परिवार के साथ फरार है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद बच्चियों की मौत की वजह सामने आ पाएगी.