जम्मू :जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। एक और आतंकवादी की तलाश जारी है। डोडा जिले में पहाड़ी की चोटी पर चाल आतंकी छिपे थे।इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात के जवान आशिक हुसैन घायल हो गए। उन्हें डोडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके दाहिने पैर में गोली लगी है।
आतंकियों ने घर पर की गोलीबारी
अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जून को डोडा में आतंकवादी हमला हुआ था। इसके बाद से सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस तलाशी अभियान चला रहे हैं। बुधवार सुबह दो से तीन आंतकियों के सिनू पंचायत के गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी दौरान आतंकियों ने मिट्टी से बने एक घर पर गोलीबारी की।
मंगलवार शाम ग्रेनेड हुआ था बरामद
इलाके में सर्च अभियान जारी है। ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए नजर रखी जा रही है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के पिंड गांव से एक चीनी हथगोला बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के गश्ती दल ने मंगलवार शाम ग्रेनेड बरामद किया था।
दो दिन में हुए थे दो हमले
11 जून को चत्तरगल्ला में सेना-पुलिस की चौकी पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इसमें छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। फिर 12 जून को गंडोह के कोटा टॉप पर आतंकियों के साथ एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया था।