गुजरात प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन की कार्यकारिणी बैठक पोलो फारेस्ट जोन गुजरात मे अरावली जिला युवा संगठन के आथित्य में रामप्रकाश झंवर, सुरत की अध्यक्षता में सम्पन हुई!! बैठक का संयोजन सुनील हिरानी, एवम नरेश बांगड़ के सानिध्य में किया गया !!
बैठक में पूरे गुजरात से 100 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया!!
बैठक के संगठन के अभी तक के कार्य, सामाजिक नेटवर्किंग, पॉडकास्ट सेशन, एवम व्यपार में एक दूसरे की मदद कैसे करे उस पर चर्चा की गई !!
इसके साथ इनडोर गेम्स, ट्रैकिंग ,तैराकी का आयोजन भी किया गया !!
बैठक में मध्यांचल से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिमांशु चांडक,नागपुर, सयुक्त मंत्री मनीष चांडक,अहमदाबाद एवम प्रदेश मंत्री मयंक बागडी, संगठन मंत्री निखिल काबरा, कोषाध्यक्ष आशीष तापड़िया, राष्ट्रीय कार्यसिमिति लव ऋषि झंवर समेत अरावल्ली ज़िला पअध्यक्ष और गुजरात खेल मंत्री सुनील हिरानी , सचिव केयूर शाह , पार्थ शाह , सुशील मुखी , अंकुर शाह , चिंतन शाह एवं गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी युवा संगठन के सभी पदाधिकारी समेत अनेक युवाओं ने शिरकत की!