छिंदवाड़ा : बम रखे होने की धमकी के बाद मुम्बई पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड सक्रिय हो गया. सबसे पहले होटल को खाली कराया गया और फिर वहां की तलाशी ली गई. इसके बाद जब पुलिस की साइबर टीम एक्टिव हुई तो कॉलर की लोकेशन मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के एक गांव में मिली. साइबर टीम ने जब और बारीकी से जांच की तो पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति मप्र के चौरई के डुंगरिया गांव का रहने वाला है.
फिर एमपी में मच गया तहलका
मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद चौरई पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि डुंगरिया गांव के गंगाराम डेहरिया ने तीन दिन पहले मुंबई की एक फाइव स्टार होटल में कॉल करके 11 बम रखे होने की सूचना दी थी. मुंबई पुलिस ने भोपाल और छिंदवाड़ा पुलिस को अलर्ट किया है, जिसके बाद बुधवार से पुलिस टीम डुंगरिया में डेरा डाले हुए है. ग्रामीणों और गंगाराम के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पहले वह एक बड़ी होटल में शेफ का काम करता था, पिछले कुछ सालों से वह मानसिक रूप से बीमार है और कहीं भी ऐसे फोन कर देता है.
पहले शेफ था धमकी देने वाला आरोपी
पुलिस को यह भी पता चला कि गंगाराम एक बैग लेकर चौरई में इधर-उधर घूमता रहता है. वह कुछ साल पहले तक मुंबई के कई होटलों में शेफ का काम कर चुका है, हालांकि अब उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी है. परिजनों द्वारा ये सब बताए जाने के बाद भी पुलिस गंगाराम की खोज में जुटी हुई है.
कलेक्टर को भी दे चुका धमकी
ग्रामीणों ने बताया की गंगाराम बोलचाल में स्मार्ट है. उसकी अंग्रेजी भाषा पर भी अच्छी पकड़ है. इससे पहले उसने एक कलेक्टर को फोन पर धमकी दी थी. मानसिक बीमार होने से उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. युवक के पास मुंबई सहित देश के कई बड़े होटलों के नंबर और जानकारियां भी हैं. इसके साथ ही वह मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से कई लोगों को परेशान करता रहता है.
इस मामले में चौरई थाना के टीआई दिलीप पंचेश्वर ने कहा, ” गंगाराम के मानसिक बीमार होने की पुष्टि डुंगरिया ग्राम पंचायत ने की है. ग्राम पंचायत से लिखित में पत्र लेकर मुंबई पुलिस को पत्र भेज दिया गया है. हालांकि, इसके बाद भी पुलिस गंगाराम को तलाश रही है.”