asd
31 C
Ahmedabad
Sunday, November 3, 2024

मुंबई :फाइव स्टार होटल को 11 बम से उड़ाने की धमकी, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ासे निकला कनेक्शन


छिंदवाड़ा : बम रखे होने की धमकी के बाद मुम्बई पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड सक्रिय हो गया. सबसे पहले होटल को खाली कराया गया और फिर वहां की तलाशी ली गई. इसके बाद जब पुलिस की साइबर टीम एक्टिव हुई तो कॉलर की लोकेशन मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के एक गांव में मिली. साइबर टीम ने जब और बारीकी से जांच की तो पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति मप्र के चौरई के डुंगरिया गांव का रहने वाला है.

Advertisement

फिर एमपी में मच गया तहलका

Advertisement

मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद चौरई पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि डुंगरिया गांव के गंगाराम डेहरिया ने तीन दिन पहले मुंबई की एक फाइव स्टार होटल में कॉल करके 11 बम रखे होने की सूचना दी थी. मुंबई पुलिस ने भोपाल और छिंदवाड़ा पुलिस को अलर्ट किया है, जिसके बाद बुधवार से पुलिस टीम डुंगरिया में डेरा डाले हुए है. ग्रामीणों और गंगाराम के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पहले वह एक बड़ी होटल में शेफ का काम करता था, पिछले कुछ सालों से वह मानसिक रूप से बीमार है और कहीं भी ऐसे फोन कर देता है.

Advertisement

पहले शेफ था धमकी देने वाला आरोपी

Advertisement

पुलिस को यह भी पता चला कि गंगाराम एक बैग लेकर चौरई में इधर-उधर घूमता रहता है. वह कुछ साल पहले तक मुंबई के कई होटलों में शेफ का काम कर चुका है, हालांकि अब उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी है. परिजनों द्वारा ये सब बताए जाने के बाद भी पुलिस गंगाराम की खोज में जुटी हुई है.

Advertisement

कलेक्टर को भी दे चुका धमकी

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया की गंगाराम बोलचाल में स्मार्ट है. उसकी अंग्रेजी भाषा पर भी अच्छी पकड़ है. इससे पहले उसने एक कलेक्टर को फोन पर धमकी दी थी. मानसिक बीमार होने से उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. युवक के पास मुंबई सहित देश के कई बड़े होटलों के नंबर और जानकारियां भी हैं. इसके साथ ही वह मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से कई लोगों को परेशान करता रहता है.

Advertisement

इस मामले में चौरई थाना के टीआई दिलीप पंचेश्वर ने कहा, ” गंगाराम के मानसिक बीमार होने की पुष्टि डुंगरिया ग्राम पंचायत ने की है. ग्राम पंचायत से लिखित में पत्र लेकर मुंबई पुलिस को पत्र भेज दिया गया है. हालांकि, इसके बाद भी पुलिस गंगाराम को तलाश रही है.”

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!