नईदिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। इसके जरिए हम कई लोगों और ग्रुप से भी जुड़े होते हैं। वॉट्सऐप से परिवार के साथ ऑफिस और अन्य लोग भी जुड़े होते हैं। कई बार अधिक यूजर्स होने के कारण मैसेज गलती से किसी दूसरे नंबर या ग्रुप में चला जाता है। ऐसे में Delete For Everyone ऑप्शन काफी काम आता है।कई बार यूजर्स जल्दबाजी में Delete For Everyone की जगह Delete for me ऑप्शन पर टैप कर देते हैं। ऐसे में वह मैसेज सेंडर के लिए तो डिलीट हो जाता है, लेकिन जिन लोगों को मैसेज भेजा गया है, उन्हें यह मैसेज दिखाई देने लगता है। यानी वे इस मैसेज को पढ़ सकते हैं और इस स्थिति में यूजर्स चाहकर भी वो मैसेज डिलीट नहीं कर पाते।
क्या ऑप्शन है मौजूद
Delete For Everyone की जगह Delete for me ऑप्शन पर टैप कर देते हैं, तो आपके बाद मैसेज को दोबारा रिकवर करने का ऑप्शन होता है। इसके लिए आपको कोई खास सेटिंग भी नहीं करना पड़ता।
ऐसे कर सकते हैं रिकवर
वॉट्सऐप के फीचर्स के अनुसार, यदि यूजर मैसेज Delete for me कर देते हैं, तो उनके पास मैसेज को Undo करने का ऑप्शन होता है। इसके यूजर्स को पांच सेकेंड का समय मिलता है। यानी आप जैसे ही Delete for me पर क्लिक करते हैं, आपके पास Undo का ऑप्शन का जाता है और आप इसे रिकवर कर सकते हैं।