बालाघाट। जहरीले सांप को पकड़कर उसे घर पर लाना एक स्नेक कैचर को भारी पड़ गया। रेस्क्यू किए गए सांप ने स्नेक कैचर को ही डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की सूचने मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार वारासिवनी के रहने वाला 52 वर्षीय मनोज चौहान सांप पकड़ने का काम करता था। मनोज सांप का रेस्क्यू कर उसे घर लाया था। रात में उसी सांप ने मनोज को डस लिया। सांप के डसने के बाद स्नेक कैचर मनोज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सक व परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। शून्य पर मर्ग कायम कर मामले की कार्रवाई के लिए प्रकरण संबंधित थाना पुलिस को भिजवा दिया है।