asd
27 C
Ahmedabad
Wednesday, September 18, 2024

मुरैना में धरे गये हथियार तस्कर, आरोपियों का बैग देख दंग रह गई पुलिस, हथियारों का जखीरा जब्त


मुरैना: अम्बाह और महुआ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 हथियार तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा है. इन तस्करों के पास से 3 पिस्टल और 13 कट्टों सहित 10 जिंदा राउंड गोली भी बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपी तस्करों में से 2 शातिर आदतन अपराधी बताए गए हैं. इनके खिलाफ अलग-अलग थाने में आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. मंगलवार को महुआ थाना क्षेत्र के खेरली तिराहे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को दबोचा और बरामद हथियार जब्त कर लिया. वहीं, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है.

Advertisement

इस मामले को लेकर बताया गया कि महुआ थाना प्रभारी पवन भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली थी. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एक टीम तैयार की. इसके बाद महुआ और अम्बाह थाना पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार एक साथ खेरली तिराहे पर रेड की. अचानक पुलिस की घेराबंदी देख तस्करों के हाथ-पैर फूल गए और बैग छोड़कर उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने उनको दबोच लिया.

Advertisement

हथियारों का जखीरा देख दंग रह गई पुलिस
तीनो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस ने उनके बैगों की तलाशी ली तो दंग रह गई. जिसके बाद पुलिस हथियारों के साथ आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई और मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया. पुलिस ने तीनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो आरोपी बादाम सिंह सखवार के खिलाफ महुआ, पोरसा और अम्बाह थाने में करीब एक दर्जन मामले दर्ज पाए गए. वहीं, आरोपी हरदयाल कुशवाह के खिलाफ भी महुआ और पोरसा थाने में मामले पंजीबद्ध मिले.

Advertisement

पुराने मामले में वांटेड रहा है आरोपी
एसपी समीर सौरभ ने बताया कि “जिले भर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत आज अम्बाह तथा महुआ पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़कर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है. पकड़े गए तस्करों में से एक का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा-चौड़ा है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब एक दर्जन मामले पंजीबद्ध हैं. कुछ समय पहले एक हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई थी, उसमे भी वह वांटेड रहा है.”

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!