asd
27 C
Ahmedabad
Monday, October 7, 2024

ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में भी बिकवाली का दबाव


ग्लोबल मार्केट से बुधवार को कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजार में दबाव का माहौल बना रहा। एशियाई बाजार में भी आज गिरावट के साथ कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है।

Advertisement

अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती होने की संभावना और आर्थिक सुस्ती की आशंका के बीच अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान असमंजस में कारोबार करता नजर आया। इस ऊहापोह के कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स 93 अंक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ 5,495.52 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह नैस्डेक 141.28 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,025.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज 175.44 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 40,561.52 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

Advertisement

यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान बिकवाली के दबाव में कारोबार करते नजर आए। एफटीएसई इंडेक्स 0.79 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,205.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.24 प्रतिशत टूट कर 7,407.55 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 177.64 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,265.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Advertisement

एशियाई बाजारों में आज बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से सिर्फ एक का सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है, जबकि 8 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। एशियाई बाजारों में इकलौता स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,526.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Advertisement

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,068 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.04 प्रतिशत लुढ़क कर 21,054.75 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट आई है। फिलहाल ये सूचकांक 525.98 अंक यानी 1.45 प्रतिशत टूट कर 35,633.18 अंक तक गिर गया है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 241.97 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,992.12 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.44 प्रतिशत लुढ़क कर 2,512.44 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.84 प्रतिशत टूट कर 1,416.06 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.15 प्रतिशत फिसल कर 7,749.55 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,718.85 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!