asd
34 C
Ahmedabad
Tuesday, November 5, 2024

‘आई एम सॉरी’ का मैसेज पिता को भेजा, फिर TCS में मैनेजर युवती ने इंदौर में 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान


इंदौर : शहर में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित बीसीएम हाइट्स की आठवीं मंजिल से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। उसने आखिरी मैसेज अपने पिता को किया, जिसमें लिखा कि आय एम सॉरी।पुलिस के मुताबिक, सुरभि पुत्री अशोक कुमार जैन (37) निवासी अनूप नगर ने दोपहर करीब 3 बजे आत्महत्या कर ली। वह टीसीएस कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। साथ ही उसे मानसिक रोग भी था, जिसका इलाज भी चल रहा था।प्रारंभिक पूछताछ में पिता ने बताया कि रविवार को घर पर चिढ़चिढ़ापन था। उसने अपने सभी जेवरात भी पिता को दे दिए थे। संभवत अपनी इन्हीं समस्या से परेशान होकर ही उसने यह कदम उठाया होगा।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जिस बिल्डिंग से कूदकर उसने आत्महत्या की है, यहां आगे कमर्शियल है। वह पीछे की तरफ गई और उसने अपनी कार पार्क की। वहां से वह लिफ्ट से ऊपर गई और कूदकर आत्महत्या कर ली। यह भी जानकारी सामने आई है कि उसका पति से भी तलाक हो गया था, जिसके चलते वह अपने पिता के घर ही रहती थी।बताया जा रहा है कि महिला लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थी। उसका इलाज भी चल रहा था। वह डिप्रेशन से बाहर ही नहीं निकल पा रही थी, इसलिए वह अकेले ही रहना अधिक पसंद करती थी। पुलिस ने मोबाइल की भी जांच की, लेकिन उसमें कोई कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!