asd
25 C
Ahmedabad
Wednesday, December 11, 2024

NEET : पटना HC का एक्शन, बेऊर जेल में बंद 13 अभियुक्तों को 15 दिनों की CBI रिमांड दी


पटना : नीट पेपर लीक मामले में बड़ी खबर आई है. बेऊर जेल में पहले से जो 13 अभियुक्त बंद है. उन्हें पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई को 15 दिनों के लिए रिमांड पर दे दिया है. पटना पुलिस ने सबसे पहले इन 13 अभियुक्तों को प्राथमिक अनुसंधान के आधार पर पकड़ा था. अब पूरे मामले की अनुसंधान सीबीआई कर रही है. अब सीबीआई इनसे पूछताछ करके पूरा मामला खंगालेगी.

Advertisement

13 अभियुक्तों को 15 दिनों की सीबीआई रिमांड : हाई कोर्ट ने 13 अभियुक्तों को बेऊर जेल के जेलर के माध्यम से नोटिस जारी किया है. अधिवक्ता अविनाश कुमार ने नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोपियों की रिमांड सीबीआई को सौंपने की मांग की थी. जिसपर उच्च न्यायालय ने यह फैसला सुनाया है.

Advertisement

कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए फैसला : गौरतलब है कि पटना हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्सक्लूसिव मजिस्ट्रेट (सीबीआई, पटना) द्वारा 2 जुलाई 2024 को पारित आदेश पर भी रोक लगा दी. सीबीआई ने सीबीआई की विशेष अदालत में 13 आरोपियों के रिमांड को लेकर पहले अर्जी दी थी जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया था सीबीआई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सीबीआई हाईकोर्ट आई थी.

Advertisement

संबंधित आदेश की प्रति भेजने का निर्देश : हाई कोर्ट ने अपने आदेश से स्पष्ट किया कि हाई कोर्ट के आदेश की एक प्रति तत्काल पटना के जिला जज को फैक्स/ई-मेल के माध्यम से भेजी जाए और बेऊर सेंट्रल जेल, पटना/किसी अन्य जेल में बंद अभियुक्तों की हिरासत तत्काल प्रभाव सीबीआई को दी जाये. साथ ही बेऊर जेल सुपरिंटेंडेंट को भी हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर कहा कि तत्काल सभी जेल में बंद 13 आरोपियों को सीबीआई को सुपूर्द करें ताकि जांच आगे बढ़ सकें.

Advertisement

रॉकी के सामने बैठाकर सबसे होगी पूछताछ : अब इस पूरे प्रकरण में सीबीआई रॉकी के सामने 13 अभियुक्तों को बैठाकर पूछताछ करेगी. वहीं दूसरी तरफ अमन सिंह समेत चार आरोपितों की रिमांड की अवधि चार दिन और बढ़ गई है. सीबीआई ने धनबाद से गिरफ्तार अमन सिंह के अलावा हजारीबाग से ओएस स्कूल के प्राचार्य एहसान उल हक, उप प्राचार्य इम्तियाज, पत्रकार जमालुउद्दीन से पूछताछ के लिए सीबीआई रिमांड की अवधि बढ़ाने के लिए विशेष अदालत से अनुरोध किया था. अब इन चारों आरोपियों को भी रॉकी के सामने बैठाकर रॉकी से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

कौन-कौन बेऊर जेल में हैं बंद : जो 13 आरोपी फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं उसमें सिकंदर यादवेंदु, अखिलेश कुमार, बिट्टू कुमार, आयुष कुमार, नीतीश कुमार, अमित आनंद, रौशन कुमार, अनुराग यादव, शिवनंदन कुमार, अभिषेक कुमार, अवधेश कुमार, आशुतोष कुमार और रीना कुमारी शामिल हैं. अब इनसे सीबीआई राज उगलवाएगी और तह तक जाने की कोशिश करेगी.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!