asd
32 C
Ahmedabad
Thursday, November 14, 2024

बिहार : NEET पेपर लीक में पटना से पकड़ा गया सिविल इंजीनियर, CBIने हजारीबाग से राजू को दबोचा


पटना : सीबीआई की टीम ने मंगलवार को नीट पेपर लीक मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी पंकज कुमार को पटना से सीबीआई की टीम ने पकड़ा है, जबकि दूसरे आरोपी राजू सिंह को झारखंड के हजारीबाग से पकड़ा है. सीबीआई सूत्रों की मानें तो आरोपी पंकज कुमार उर्फ आदित्य कुमार ने ट्रंक से पेपर चोरी किया था, जिसे बाद में लीक किया गया. वहीं राजू पर आरोप है कि उसने लीक पेपर को अपने गैंग के लोगों में बांटा था. पंकज पेशे से सिविल इंजीनियर है और झारखंड के बोकारो का रहने वाला है.

Advertisement

नीट मामले में 2 और गिरफ्तारी : एनटीए ने जिस ट्रंक में पेपर को विभिन्न सेंटरों तक पहुंचाया था, कहा जा रहा है कि उसी में से पंकज ने पेपर की सेंधमारी की थी. राजू को पंकज के जरिए पेपर मिला और राजू ने पेपर को कई जगह बांटा भी था. NEET पेपर लीक मामले में यह दोनों गिरफ्तारी बहुत ही महत्वपूर्ण है. पंकज की गिरफ्तारी ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा से बहुत पहले ही माफियाओं ने पेपर लीक किया था और इसे कई जगहों पर भेजा भी गया है.

Advertisement

रॉकी से पूछताछ में सामने आया नाम : हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के सामने पंकज और राजू को बैठाकर सीबीआई पूछताछ की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार, रॉकी से पूछताछ के क्रम में पंकज के बारे में सीबीआई को जानकारी हाथ लगी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. गौरतलब है कि नीट पेपर लीक मामले में बुधवार 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
संजीव मुखिया अब भी पकड़ से दूर : इधर सीबीआई, पटना पुलिस द्वारा पकड़े गए 13 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. सीबीआई को अभी भी पेपर लीक के मास्टर माइंड संजीव मुखिया की तलाश है. संजीव मुखिया का देश के कई राज्यों की परीक्षाओं में पेपर लीक करने की बात सामने आ चुकी है.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!