34 C
Ahmedabad
Sunday, March 16, 2025

नेपाल : नदी में गिरी बस के यात्रियों के 6 शव गंडक बराज से बरामद, 48 लापता की तलाश जारी


बगहा : नेपाल में त्रिशूली नदी बस हादसा में लापता 63 यात्रियों में से गंडक नदी में 6 लोगों की लाश मिल चुकी है. बता दें कि बिहार के बगहा में इंडो नेपाल सीमा के पास गंडक बराज के गेट से 6 शवों का रेस्क्यू किया गया है. रविवार की शाम दो शवों को नेपाल पुलिस ने निकाला था, उसके बाद सोमवार को भी 4 शव बरामद हुए. ये सभी शव नेपाल के त्रिशूली नदी में गिरे बस में बैठे यात्रियों के बताए जा रहे हैं.

Advertisement

नेपाल बस हादसे के 6 यात्रियों के शव मिले : नेपाल के नारायण घाट मुग्लिंग मार्ग पर शुक्रवार को भूस्खलन की वजह से यात्रियों से भरी दो बस त्रिशूली नदी में बह गई थी, जिसमें तकरीबन 63 यात्रियों के मरने की आशंका है. रविवार को गंडक बराज नियंत्रण कक्ष वाल्मीकीनगर स्थित गंडक नदी से दो शव पाए गए, जिनका रेस्क्यू किया गया. इसके बाद नेपाल पुलिस लगातार नदी में नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में सोमवार को भी 4 शव बहकर आए जिनका रेस्क्यू नेपाल एपीएफ ने किया है.

Advertisement

सोमवार को भी 4 शव मिले : इस तरह रविवार और सोमवार को मिलाकर नेपाल पुलिस, नेपाल एपीएफ , और नेपाल आर्मी द्वारा भारतीय सीमा गंडक बराज के 6 नंबर फाटक एवं एचआर गेट से अब तक कुल 6 शवों को बरामद किया जा चुका है. जिसमें दो महिला और चार पुरुष का शव शामिल है. रेस्क्यू किए गए शवों को जिला अस्पताल नवल परासी अंत्य परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. जहां परिजन आकर शवों की पहचान कर रहे हैं.

Advertisement

48 यात्रियों के शवों की तलाश जारी : अब तक 63 यात्रियों में से 15 लोगों का शव बरामद हो चुका है. जबकि 48 यात्रियों की खोज जारी है. नेपाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर एम राय मांझी ने बताया कि 48 शवों का गंडक नदी में बहकर आने की आशंका जताई जा रही है. जिसके कारण नेपाल प्रशासन के तरफ से गंडक बराज पर रेस्क्यू करने के लिए तैयारियां की गई है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पूर्ण बहादुर थापा नेपाल एपीएफ, नवीन पौडेल, लालजी यादव, डीपी यादव के नेतृत्व में लगभग 20 की संख्या में जवानों को नियुक्त किया गया है.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!