asd
14 C
Ahmedabad
Monday, December 9, 2024

UP : अब राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात होंगे एनएसजी के कमांडो, 4 दिन तक सर्वे करेगी टीम


अयोध्या: राम मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए अयोध्या में अस्थाई रूप से एनएसजी के कमांडो की टुकड़ी तैनात की जाएगी. जिसको लेकर 17 जुलाई को एनएसजी की एक टीम पहुंच रही है. जो राम मंदिर की सुरक्षा के साथ-साथ अयोध्या शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेगी. आने वाले दिनों में अयोध्या में सिक्योरिटी गार्ड का एक हब बनाया जाएगा.

Advertisement

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के अधिकारी 17 से के लेकर 20 जुलाई तक समीक्षा करेंगे. इस दौरान स्थानीय जिला प्रशासन से भी सुरक्षा संबंधित जानकारी को जुटाएंगे. अयोध्या में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड का ऑफिस बनाने की जगह, उसकी एरिया, जवानों की जरूरत आदि कई बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि राम मंदिर का निर्माण होने के बाद अयोध्या की सुरक्षा और ही संवेदनशील हो गई है. कई बार मंदिर को उड़ाने की धमकी भी मिल चुकी है. जिसको लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार अलर्ट है. इसलिए राम मंदिर की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने एनएसजी की कमांडो को तैनात किए जाने का निर्णय लिया है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई 2005 को लश्करे ए तैयबा के पांच आतंकवादियों ने राम मंदिर में हमला किया था आतंकवादियों ने टेंट में विराजमान रहे रामलला को रॉकेट लांचर से उड़ने का भी प्रयास किया था. उस वक्त सुरक्षा वालों के जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया था.
राम जन्मभूमि सहित अयोध्या की सुरक्षा पर भी कई बार हमले हो चुके हैं. अयोध्या के हनुमानगढ़ी और रेलवे स्टेशन पर भी टाइम बम मिले थे. 13 जून 2001 को हनुमान गढ़ी के पास खड़ी एक जीप में कुकर बम मिला था. इससे पूरे क्षेत्र में उड़ाने की साजिश थी. एक बंदर के द्वारा बैग को क्षतिग्रस्त करने के बाद बम की जानकारी प्राप्त हुई थी.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!