asd
27 C
Ahmedabad
Wednesday, September 18, 2024

बम फटेगा, कोई जिंदा नहीं बचेगा…नोएडा में मॉल को उड़ाने की धमकी, पुलिस की मॉक ड्रिल निकली


नोएडा और गुरुग्राम में मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दोनों मॉल खाली करा दिए गए। नोएडा में सेक्टर-18 के DLF मॉल को और गुरुग्राम के एंबियंस मॉल (Ambience Mall) में बम इंप्लांट होने की धमकी मिली है।

Advertisement

वहीं बम और डॉग स्कवाड के साथ मॉल खंगालने के बाद नोएडा DCP राम बदन सिंह ने बताया कि DLF मॉल में सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल की गई थी। इस प्रकार के अभ्यास बड़े क्षेत्रों में जांच करने के लिए किए जाते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी खतरे में न हो। किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है, सब कुछ क्लीयर और खतरे से बाहर है।

Advertisement

ईमेल भेजकर दी गई बम विस्फोट की धमकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर खबर प्रसारित हुई कि नोएड और गुरुग्राम के मॉल को उड़ाने की धमकी मिली है। दोनों मॉल के प्रबंधन को एक ईमेल मिला है, जिसमें लिखा है कि आज मॉल में बम फटेगा और सारे लोग मारे जाएंगे। सुबह करीब 9:45 बजे ईमेल आया, जिसे पढ़कर हड़कंप मच गया। ईमेल के बारे में मॉल के मालिकों को बताया गया। ईमेल हिडेन बोन्स 76 नाम से आया है। इसमें लिखा है कि हेलो, मॉल की बिल्डिंग में बम है। कुछ देर में वह फटेगा और एक-एक आदमी मारा जाएगा। सब मरने लायक हैं। मॉल में बम इसलिए लगाया है, क्योंकि मैं मरना चाहता हूं। मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता हूं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!