भारत बंद के बीच अखिलेश यादव बोले- “सरकारें अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो…जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा”
SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. देश के विभिन्न राजनीतिक दल इस बंध का समर्थन कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने भी इस भारत बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है. भारत बंद के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है.
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, ‘आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है. ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा. शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है.’
https://x.com/yadavakhilesh/status/1826092897948573952?t=0UKIe__vr_8p_C87ju88JA&s=09