asd
25 C
Ahmedabad
Wednesday, December 11, 2024

मॉब लिंचिंग पर बोले राहुल गांधी, ‘भाजपा सरकार में उपद्रवियों को मिली खुली छूट’


नई दिल्ली : नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र की मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में इस तरह के उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है.उन्होंने कहा कि नफ़रत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं. भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं. भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है.

Advertisement

इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि अल्पसंख्यकों खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल क़ायम किया जाना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले – नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे.
बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुईं. इसमें हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गौरक्षक समूह के लोगों ने 27 अगस्त को बीफ खाने के शक में पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर साबिर मलिक को पीट-पीटकर मार डाला था. वहीं, महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने बीफ ले जाने के शक में धुले एक्सप्रेस ट्रेन में बुजुर्ग अशरफ अली सय्यद हुसैन के साथ मारपीट की थी. हालांकि दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!