20 C
Ahmedabad
Monday, March 17, 2025

योगी सरकार की योजना, अगले दो साल में उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ परिवारों को रोजगार दिलाएगी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सरकार दो साल में दो करोड़ परिवारों को रोजगार दिलाएगी. इसमें करीब एक करोड़ रोजगार निजी क्षेत्र में सुरक्षित किए जाएंगे. 10 लाख के करीब सरकारी नौकरियां. बाकी स्टार्टअप और उद्यमिता के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने कार्य योजना बनाई है. जिस पर अमली जामा पहनाया जाना शुरू कर दिया गया है.उत्तर प्रदेश में युवाओं को मिशन रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार बड़ी संख्या में नौजवानों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित किया था. जहां, एक तरफ सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है, तो वहीं जिलों में रोजगार मेला के माध्यम से सरकार युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने मैनपुरी में आयोजित रोजगार मेला में नौजवानों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि आगामी दो वर्ष में दो लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने ये कहा है कि हाल ही में संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 40 हजार पुलिस के पदों पर और भर्ती की जाएगी. योगी सरकार ने पिछले दिनों साढ़े 7 वर्ष में साढ़े 6 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 3.75 लाख से अधिक संविदा पर नौकरियां और निजी क्षेत्र में 2 करोड़ से ज्यादा रोजगार प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है.

Advertisement

स्टार्ट अप और निजी निवेश के जरिये रोजगार
सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि स्टार्टअप और इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से सरकार करीब डेढ़ करोड़ रोजगार निजी क्षेत्र से सरजीत करना चाहती है. जिसके जरिए उत्तर प्रदेश के लगभग प्रत्येक परिवार में एक नौकरी पहुंच जाए, ऐसा सरकार का उद्देश्य है. आने वाले समय में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी और इन्वेस्टमेंट सबमिट के माध्यम से और कंपनियों को उत्तर प्रदेश में लाया जाएगा. पिछली बार यूपी में करीब 32 लाख करोड़ रुपये के निवेश लाने का दावा सरकार की ओर से किया गया था. जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी भी की जा चुकी है. इसको अब और आगे बढ़ाने की तैयारी सरकार कर रही है. जिसके जरिए और रोजगार सृजन किया जाएगा.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने बताया कि निश्चित तौर पर योगी सरकार लगातार रोजगार दे रही है. 60000 सिपाही भर्ती की प्रक्रिया चल रही हो निकट भविष्य में 40000 और भर्ती खुलने जा रही हैं. इसके अलावा हम निवेश और स्टार्टअप के माध्यम से दो करोड़ रोजगार देंगे.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!