चेन्नई : इरोड के निकट चिटोड में सोमवार 666 करोड़ रुपये के 810 किग्रा सोने के गहनों को लेकर जा रहा निजी कंटेनर पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गहनों को को नए वाहन में रखवाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि निजी लाजिस्टिक कंपनी का गहनों से लदा कंटेनर कोयंबटूर से सलेम जा रहा था।
हालांकि, समथुवापुरम के निकट मोड़ पर चालक शशि कुमार वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। हादसे में चालक शशि कुमार और सशस्त्र सुरक्षाकर्मी बलराज गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर चिटोड पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
हालांकि, कंटेनर में रखे आभूषणों पर कोई असर नहीं पड़ा। गहने प्राप्त करने वाले और भेजने वाले ने घटना की जानकारी पर नया वाहन और सुरक्षा कर्मी मौके पर भेज दिया। इसके बाद आभूषणों को पलटे वाहन से नए वाहन में रखवाकर सलेम के लिए रवाना कर दिया गया।