धौलपुर: मनिया थाना पुलिस ने हरिद्वार की युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर धौलपुर पुलिस अधीक्षक ने 45000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. दोनों आरोपियों ने तीसरे सहयोगी के साथ हरिद्वार की युवती को धौलपुर बुलाकर नौकरी का झांसा देकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया था.
सीओ राजेश शर्मा ने बताया कि हरिद्वार की एक युवती ने मनिया पुलिस थाने में सामूहिक दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. युवती ने आरोप लगाया कि 24 अगस्त 2024 को मनिया थाना क्षेत्र के तीन लोगों ने उसे नौकरी का झांसा देकर बुलाया था. आरोपी उसे सुनसान स्थान पर ले गए थे, जहां तीनों लोगों ने बारी-बारी से हैवानियत की घटना को अंजाम दिया था.
उन्होंने बताया कि अभियोग पंजीबद्ध कर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया था. मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की थी. तत्कालीन समय पर पुलिस ने युवती का बोर्ड द्वारा मेडिकल कराया था. घटना के संबंध में पर्चा बयान लेकर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान शुरू किया. सीओ राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर पुलिस लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी 58 वर्षीय रामोतार उर्फ ओतार उर्फ अवतार पुत्र वभूति सिंह गुर्जर निवासी राडोली एवं 25 वर्षीय पतिया उर्फ पतिराम पुत्र होतम सिंह गुर्जर निवासी रतना का पुरा जलालपुर मोड पर खड़े हुए हैं. आरोपी कहीं भागने की फिराक में हैं.
मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी औतार उर्फ अवतार पर पुलिस अधीक्षक ने 25000 का इनाम घोषित किया हुआ था. वहीं, दूसरे आरोपी पतिया पर 20000 का इनाम घोषित किया हुआ था. वारदात में शामिल तीसरा आरोपी अभी फरार है. उन्होंने बताया कि फरार आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा फिलहाल, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आरोपियों को कोर्ट पेश किया जाएगा.