asd
18 C
Ahmedabad
Monday, December 9, 2024

UP की तबादला एक्सप्रेस : CM Yogi ने किया 10 IPS अफसरों का खटाखट ट्रांसफर, इन 6 जिलों के SP बदले


लखनऊ: यूपी में इन दिनों ब्यूरोक्रेसी में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को शासन के 10 IPS अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए. इनमें 6 जिलों के एसपी भी शामिल हैं. इनमें एटा, गाजीपुर, बिजनौर, हरदोई, गाजीपुर, शामली और जालौन जिले के कप्तान शामिल है.
शनिवार को योगी सरकार ने 10 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. सरकार ने एटा, गाजीपुर और हरदोई के एसपी को जिले की कप्तानी से हटा दिया है. एटा के एसपी राजेश कुमार सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है. जबकि उनकी जगह वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी श्याम नारायण सिंह को एटा का एसपी बनाया गया है.

Advertisement

इसी तरह गाजीपुर के एसपी ओम वीर सिंह को भी हटाकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है, जबकि उनके स्थान पर जालौन एसपी इराज राजा को गाजीपुर का नया एसपी बनाया गया है. हरदोई के एसपी केशव चंद गोस्वामी को हटाते हुए एसपी अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है. वहीं उनके स्थान पर बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन को हरदोई की कमान दी गई है.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!