asd
14 C
Ahmedabad
Monday, December 9, 2024

नेहा मर्डर केस: कर्नाटक सरकार ने परिवार को दी सुरक्षा, पिता को मिला गनमैन


हुबली: हुबली की छात्रा नेहा हिरेमथ की हत्या मामले की जांच तेज हो गई है. इस बीच, कर्नाटक सरकार ने मौत की धमकियों के मद्देनजर नेहा के परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की है. नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ को गनमैन दिया गया है.सीएम सिद्धारमैया ने गुरुवार को नेहा हिरेमथ के घर जाकर परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. परिवार ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. कर्नाटक सरकार द्वारा इसी के मद्देनजर संज्ञान लेते हुए परिवार को सुरक्षा प्रदान कराई गई है. नेहा के पिता को निरंजन हिरेमथ को एक गनमैन नियुक्त किया है. निरंजन हिरेमथ से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘कई नेता हमारे आवास पर आए और नेहा को श्रद्धांजलि दी. सीएम सिद्धारमैया गुरुवार को पहुंचे. उन्होंने नेहा की हत्या के लिए न्याय का वादा किया. घर पर पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के अलावा, एक गनमैन तैनात किया गया है.’ उन्होंने अपील करते हुए कहा, ‘हमारी केवल ये मांग है कि आरोपियों को फांसी दी जाए, ताकि नेहा की आत्मा को शांति मिल सके’.

Advertisement

बता दें कि हुबली धारवाड़ नगर निगम के पार्षद निरंजन हिरेमथ की 23 वर्षीय बेटी नेहा हिरेमथ की 18 अप्रैल को हुबली के बीवी भूमरड्डी कॉलेज परिसर में उसके पूर्व सहपाठी फयाज खोंडुनाईक ने हत्या कर दी थी. मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है. सीआईडी अधिकारियों ने आरोपी फैयाज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

વૉટ્સ એપ ચેનલમાં જોડાવા ક્લિક કરો
- Advertisement -
- Advertisement -

વિડીયો

- Advertisement -
error: Content is protected !!