पुंछ
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है। सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।अधिकारियों ने जानकारी दी कि सुरनकोट के सनाई गांव में सूचना मिली है कि आतंकियों ने फायरिंग की है। इस घटना की पूरी जानकारी लेने के लिए सेना व पुलिस इलाके में गई है। आतंकियों ने यह हमला शाम को सवा छह बजे किया है। जवान सैन्य वाहन से शसटार से जारावली की ओर जा रहे थे।