नई दिल्ली
सीबीआई ने एनटीपीसी के निलंबित कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक विजय कुमार की आवाज के नमूने एकत्र कर लिए हैं। विजय कुमार को एक विज्ञापन कंपनी से आठ लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई ने पूछताछ के दौरान एकत्र किए गए टेलीफोन इंटरसेप्ट और अन्य सुबूतों से मिलान करने के लिए कुमार की आवाज के नमूने लिए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि विज्ञापन कंपनी वेंचर्स एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ हुई कुमार की बातचीत और कॉल से उनका सामना कराने के लिए उनके फोन की फोरेंसिक इमेजिंग भी की गई है।
कुमार पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के लंबित बिलों को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने कहा कि अगर कुमार के फोन के विश्लेषण से रिश्वतखोरी के अन्य मामलों के सुबूत मिलते हैं, तो एजेंसी आगे भी मामले दर्ज कर सकती है। अधिकारियों ने बताया कि कुमार को मुंबई की एक विशेष अदालत ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।